दिल्ली हिंसा पर चर्चा की मांग को लेकर राज्यसभा में हंगामा, सदन की कार्यवाही 11 मार्च तक स्थगित; कांग्रेस का प्रदर्शन

नई दिल्ली. संसद सत्र के दूसरे चरण का पांचवां दिन (शुक्रवार) भी हंगामेदार रहा। राज्यसभा में विपक्ष ने भारी हंगामा किया, इसके चलते सभापति वेंकैया नायडू ने 11 मार्च तक सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। इससे पहले राहुल गांधी समेत कांग्रेस नेताओं ने गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया। ‘गृह मंत्री इस्तीफा दो’ और ‘दिल्ली को इंसाफ दो’ के नारे लगाए।
#WATCH Rahul Gandhi and other Congress MPs protest near Mahatma Gandhi statue at Parliament, demanding the resignation of Union Home Minister Amit Shah over #DelhiViolence. pic.twitter.com/J4VhyuAqRM
— ANI (@ANI) March 6, 2020
कांग्रेस समेत विपक्ष दिल्ली हिंसा पर सदन में चर्चा की मांग कर रहा है। कांग्रेस विपक्ष लगातार दिल्ली हिंसा पर चर्चा की मांग कर रहा है। संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी 11 मार्च को लोकसभा और 12 मार्च को राज्यसभा में दिल्ली हिंसा पर चर्चा कराने की बात कह चुके हैं। 2 मार्च से शुरू हुए सत्र में लगातार कार्यवाही बाधित हो रही है।
शुक्रवार को कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद और सपा के रामगोपाल यादव ने राज्यसभा और कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी और के सुरेश ने लोकसभा स्थगन प्रस्ताव दिया था। वहीं, बीजद की मांग की कि ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक को भारत रत्न दिया जाए। इसके लिए शून्यकाल में चर्चा करने का प्रस्ताव रखा था।
गुरुवार को कांग्रेस के 7 सांसद सत्र से निलंबित
गुरुवार कोदोपहर बाद स्पीकर बिड़ला ने कांग्रेस के 7 सांसदों गौरव गोगोई, टीएन प्रतापन, डीन कुरियाकोस, आर उन्नीथन, मणिकम टैगोर, बेनी बेनन और गुरजीत सिंह औजला को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया।उधर, राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान सभापति वैंकेया नायडू नारेबाजी से नाराज हो गए। उन्होंने सांसदों से कहा कि ये संसद है, कोई बाजार नहीं।
‘मोदी सरकार शर्म करो’
बिड़ला की गैर-मौजूदगी में गुरुवार को बीजद सांसद भृर्तहरि मेहताब ने लोकसभा का संचालन किया। प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस, तृणमूल, सपा, बसपा, द्रमुक, माकपा समेत अन्य दलों ने दिल्ली हिंसा पर चर्चा की मांग की। विपक्षी सांसदों ने मोदी सरकार शर्म करो, प्रधानमंत्री जवाब दो के नारे भी लगाए। कांग्रेस सांसदों ने वेल में आकर गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की। मेहताब ने सांसदों से शांति बनाने और अपनी सीट पर लौटने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज कोरोनावायरस की स्थिति पर चर्चा होनी है। इसके बाद भी हंगामा जारी रहा तो मेहताब ने कहा कि इन दिनों सदन के माहौल को लेकर स्पीकर (ओम बिड़ला) काफी दुखी हैं।
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को कहा था कि जब तक सरकार हिंसा पर चर्चा नहीं कराएगी, तब तक सदन की कार्यवाही नहीं चलने देंगे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2wy8Wqi
Post a Comment