मुजफ्फरपुर: एनएच-28 पर एसयूवी और ट्रैक्टर की भिड़ंत; 11 की मौत, 4 घायल
1 min read

मुजफ्फरपुर. बिहार में मुजफ्फरपुर जिले केकांटी थाना क्षेत्र में नेशनल हाई-वे 28 पर शनिवार सुबह एसयूवी और ट्रैक्टर की भिड़ंत हुई। इसमें 11 लोगों की मौत हो गईजबकि 4 लोग घायल हैं। पुलिस सूत्रोंके मुताबिक, सभी मृतक बक्सर जिले में ‘हर घर नल का जल’ योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने का कार्य करते थे। सभी होली मनाने के लिए घर लौट रहे थे।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों में रामबलन सहनी और ध्रुव नारायण सहनी पहचान हो गई है जबकि अन्य की पहचान होना बाकी है। सभी मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी के सिमरी गाँव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेजा गया है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39HjVN3
Post a Comment