अमृतसर में इटली से लौटे दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि, देश में अब तक 33 मामले; जम्मू में दो संदिग्ध आइसोलेशन में रखे गए

नई दिल्ली. देश में कोरोनावायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अमृतसर में दो मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के साथ अब तक 33 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। दोनों ही पॉजीटिव मरीज कुछ दिन पहले इटली से लौटे थे। ये दोनों पंजाब के होशियारपुर के रहने वाले हैं। रिपोर्ट में कोरोनावायरस होने की पुष्टि के बाद दोनों ही मरीजों और उनके परिजन को आइसोलेशन में रखा गया है। इधर, जम्मू में भी दो मरीजों में कोरोनावायरस के लक्षण दिखाई देने पर उन्हें आइसोलेशन में रखकर इलाज किया जा रहा है। हालांकि अभी तक दोनों की रिपोर्ट नहीं आई है।
संक्रमण रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने बायोमेट्रिक सिस्टम पर रोक लगा दी है। दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में प्राइमरी स्कूल 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं। गुड़गांव में पेटीएम के एक कर्मचारी में संक्रमण की पुष्टि होने पर कंपनी ने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने को कहा है। वहीं, छूने से संक्रमण फैलने की संभावना पर शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- पूरी दुनिया नमस्ते की आदत डाल रही है, अगर किसी कारण से हमने ये आदत छोड़ दी है तो हाथ मिलाने के बजाए इस आदत को फिर से अपनाने का ये उचित समय है। मैं आपसे अपील करता हूं कि किसी अफवाह पर यकीन न करें। यदि कोई शंका है तो डॉक्टर से परामर्श लें। मोदी आज स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के साथ देश में कोरोनावायरस के फैलाव से बने हालात और बचाव के उपायों पर चर्चा करेंगे।
सबसे पहले केरल में मिले संक्रमित
देश में सबसे पहले केरल में 3 मरीज संक्रमित पाए गए थे, जो अब ठीक हो चुके हैं। आगरा में संक्रमित सभी 6 मरीजों और उनके परिजन को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल शिफ्ट किया गया है। इन लोगों के संपर्क में आए व्यक्तियों की भी तलाश की जा रही है, ताकि उनकी भी स्वास्थ्य जांच की जा सके। तेलंगाना और दिल्ली में एक-एक केस सामने आया था। दोनों मरीजों का गहन निगरानी में इलाज चल रहा है। तेलंगाना सरकार उन 25 यात्रियों की भी जांच करवा चुकी है, जिन्होंने संक्रमित व्यक्ति के साथ यात्रा की थी। इनके अलावा, इटली से भारत घूमने आए 26 लोगों के ग्रुप में से 16 में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। ये लोग राजस्थान गए, जहां इन्हें घुमाने वाला ड्राइवर भी वायरस से संक्रमित पाया गया है। इन सभी का इलाज जारी है।
संक्रमण का इटली कनेक्शन
अमृतसर में शनिवार को संक्रमित मरीज इटली से लौटा था। वहीं,दिल्ली में संक्रमित पाया गया व्यक्ति भी इटली से लौटा था। वह 28 फरवरी को हयात रीजेंसी होटल के ला पिज्जा रेस्टॉरेंट में खाना खाने गया था। इस दौरान वहां मौजूद रहे कर्मचारियों को 14 दिन तक लोगों से अलग रहने को कहा गया है। यहां हर दिन कर्मचारियों की जांच की जा रही है। यह संक्रमित व्यक्ति अपने बच्चों के साथ बर्थडे पार्टी में भी गया था। बच्चे नोएडा के स्कूलों में पढ़ते थे और संक्रमण की आशंका के चलते वहां दो स्कूल बंद करने पड़े थे। वहीं, जयपुर में इटली के 69 वर्षीय एंड्री कार्ली संक्रमित पाए गए। वह 4 दिन से अस्पताल में भर्ती है। उनके साथ 18 अन्य लोग भी थे, इसीलिए अस्पताल इटली के दूतावास से भी संपर्क में है ताकि किसी अन्य में लक्षण मिलने पर तुरंत इलाज किया जा सके।
राजस्थान में संक्रमितों के संपर्क में आए 215 लोग
राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि इटली के पर्यटकों को संपर्क में 215 लोग आए हैं। इनमें से 93 लोगों के नमूने लिए गए हैं। 51 की रिपोर्ट निगेटिव और 42 की रिपोर्ट आना बाकी है। झुंझुनू में 59, जोधपुर में 14, बीकानेर में 44, जैसलमेर 14, उदयपुर में 6 लोग इनके संपर्क में आए। जयपुर में होटल और अस्पताल स्टाफ को मिलाकर 78 लोग इन पर्यटकों के संपर्क में आए। इटली के 26 पर्यटकों का दल राजस्थान के 6 जिलों में 8 दिन तक घूमा। जिन होटलों में यह पर्यटक ठहरे थे, वहां 50 से ज्यादा कमरों को सील कर दिया गया है। सभी कमरों को डिसइन्फेक्ट किया जा रहा है। मेडिकल टीम इन होटलों की स्क्रीनिंग कर रही है।
कोरोनावायरस के चलते कुवैत के स्वास्थ्य अधिकारियों ने भारत समेत सात देशों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। भारत और कुवैत के बीचविमान सेवा भी रद्द कर दी गई है। इस वजह से केरल कोजीकोड एयरपोर्ट पर शनिवार को करीब 170 यात्री फंस गए। बाद में अधिकारियों ने इन्हें हालात की जानकारी देकर वापस भेजा।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-india-delhi-agra-jaipur-latest-today-cases-news-updates-narendra-modi-harsh-vardhan-meeting-126930128.html
Post a Comment