-->

तिरुपति में 9 दिवसीय जल समारोह शुरू, भक्तों को दर्शन देने विहार पर निकले बालाजी

तिरुमला. आंध्र प्रदेश के तिरुमला में 9 दिन तक चलने वाला जल समारोह शुरू हो गया है। शनिवार को तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) की चार पवित्र गलियों में माता श्रीदेवी और भूदेवी के साथ भगवान बालाजी की शोभायात्रा निकाली गई। इसे देखने और भगवान के दर्शन के लिए लाखों लोग जुटे। दरअसल, इस समारोह के जरिए भक्तों को दर्शन देने के लिए बालाजी को नौका विहार कराया जाता है। समारोह 13 मार्च तक चलेगा। इसमें देश-दुनिया से भक्त पहुंचते हैं।

टीटीडी एक स्वतंत्र ट्रस्ट है। यह तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर का प्रबंधन करता है। ट्रस्ट दुनिया के दूसरे सबसे अमीर और सबसे लोकप्रिय धार्मिक केंद्र के संचालन की देखरेख करता है। इस ट्रस्ट में 16 हजार से ज्यादा लोग कार्यरत हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
समारोह 13 मार्च तक चलेगा। इसमें देश-दुनिया से भक्त पहुंचते हैं।


from Dainik Bhaskar /interesting/news/9-day-water-festival-begins-in-tirupati-balaji-leaves-for-the-vihar-to-visit-devotees-126943944.html