-->

सिंधिया के बाद ट्रेंड कर रहे पायलट और देवड़ा, लोग कह रहे राजस्थान और महाराष्ट्र सरकार कुछ दिनों की मेहमान


सोशल मीडिया डेस्क.मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके साथ 19 विधायकों के पार्टी से इस्तीफे के बाद राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है।होली के दिन दोपहर 12.10 बजे सिंधिया ने इस्तीफे की चिट्‌ठी ट्वीट की और इसके सिर्फ 20 मिनट बाद ही कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से बर्खास्त करने का आदेश जारी कर दिया। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर कयास लगने शुरू हो गए हैं कि अब राजस्थान और महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन होगा।
यूजर्स लिख रहे हैं कि- सिंधिया के बादसचिन पायलट राजस्थान सरकार का भी यही हाल करेंगे। फिर मिलिंद देवड़ा और जतिन प्रसादमहाराष्ट्र सरकार का,कुछ दिन की मेहमान है दोनों सरकार। कांग्रेस अब पार्टी नही एनजीओ ज्यादा है?


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Pilots and Deora trending after Scindia's resignation from congress, people are saying Rajasthan and Maharashtra government will also toppled down


from Dainik Bhaskar /national/news/jyotiraditya-scindia-resign-from-congress-sachin-pilots-and-milind-deora-trending-on-social-media-126948808.html