-->

ज्योतिरादित्य के इस्तीफे पर यूजर्स बोले- सिंधिया तो झांकी है, सचिन पायलट बाकी है

नई दिल्ली. होली यानी 10 मार्चकी सुबह से ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ट्विटर पर ट्रेंडिंग में हैं। #JyotiradityaScindia, #ज्योतिरादित्यसिंधिया के साथ #WelcometoBJP से दस लाख से ज्यादा ट्वीट हुए। सिंधिया का इस्तीफा भी वायरल हो गया। महज 15 मिनट में 30 हजार से ज्यादा लोगों ने सिंधिया के इस्तीफे वाले ट्वीट को री-ट्वीटकिया। इसी के साथ कई चुटकुले और इमोजी भी सिंधिया, मोदी, अमित शाह लोगों ने शेयर करने लगे। राहुल नाम के एक यूजर ने ट्विट किया, सिंधिया तो अभी झांकी है, सचिन पायलट बाकी है।
कांग्रेस के पूर्व नेता शहजाद पूनावाला नेकमलनाथ पर निशाना साधा है। उनके इस ट्विट को 20 हजार से ज्यादा लोगों ने रीट्विट किया है।
सिंधिया की एक वीडियोभी वायरल हो रही है। इसमें वह एक कविता का पाठ करते नजरआ रहे हैं...आंधियों की जिद है जहां बिजलियां गिराने की, हमारी भी जिद है वहीं आशियां बनाने की। असूलों पर आंच आए तो टकराना जरूरी है, अगर जिंदा हो तो जिंदा नजर आनी चाहिए


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Users said on Scindia's resignation, Scindia is a tableau, Sachin Pilot is left


from Dainik Bhaskar /national/news/users-said-on-scindias-resignation-scindia-is-a-tableau-sachin-pilot-is-left-126948800.html